scorecardresearch
 

बिहारः आरजेडी नेता विनोद यादव की गोली मार कर हत्या

बिहार के भागलपुर जिले में एक जाने माने व्यवसाई, पूर्व पार्षद और आरजेडी नेता की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. करीब आधा दर्जन हमलावरों ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

बिहार के भागलपुर जिले में एक जाने माने व्यवसाई, पूर्व पार्षद और आरजेडी नेता की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. करीब आधा दर्जन हमलावरों ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.

घटना भागलपुर के नवगछिया इलाके में हुई. जहां प्रमुख व्यवसाई और पूर्व वार्ड पार्षद विनोद यादव उर्फ विनोद बोस की शनिवार की सुबह लगभग सात बजे रसलपुर रेल ढाला के समीप अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. जिनकी संख्या 6 बताई जा रही है.

वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. हमलावर तीन बाइक से मौके पर पहुंचे थे. उनके हाथों में रायफल जैसे हथियार थे. विनोद यादव को गोली मारने के बाद वे बदमाश नया टोला के मिलन चौक के रास्ते एनएच 31 की ओर भागने में कामयाब रहे.

Advertisement

विनोद लंबे समय से आरजेडी के साथ जुड़े थे. इस हत्याकांड की ख़बर पूरे नवगछिया में आग की तरह फैल गई. जिसने भी घटना के बारे में सुना वो हैरान रह गया. घटना के बाद पुलिस को खबर मिली कि एक बाइक पकरा के रास्ते तेतरी जीरो माइल की तरफ गई है. जिस पर तीन युवक सवार थे.

इस दौरान रास्ते में भी पांच फायर किए जाने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. विनोद यादव के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक मृतक विनोद यादव के खिलाफ भी भागलपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement