scorecardresearch
 

UP के पूर्व DGP सुलखान सिंह के चाचा के घर लाखों की डकैती

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से महज ढाई महीने पहले सेवानिवृत हुए सुलखान सिंह के बांदा जिले के जौहरपुर गांव में रह रहे चाचा के घर में लाखों की डकैती हुई है.

Advertisement
X
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से महज ढाई महीने पहले सेवानिवृत हुए सुलखान सिंह के बांदा जिले के जौहरपुर गांव में रह रहे चाचा के घर में लाखों की डकैती हुई है. करीब आधा दर्जन डकैत घर के एक सदस्य को घायल कर सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और दो लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार तड़के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के चाचा गजेंद्र सिंह के घर में बदमाशों ने उनकी चाची मीरा सिंह को घायल कर अलमारी में रखे लगभग सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. वारदात के समय परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, डकैतों ने एक कमरे का ताला तोड़कर अलमारी तोड़ा और सोने-चांदी के जेवर लूटे. इसके बाद दूसरे कमरे की कुंडी तोड़कर अटैची से दो लाख रुपये और जेवर निकाल लिए. इस बीच आहट पर जगी मीरा सिंह एक डकैत की ओर बढ़ीं तो उसने डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं.

Advertisement

इस बीच घर की बुजुर्ग महिला शोर मचाने लगी. उनके शोर मचाते ही घर के लोग जग गए. गजेंद्र सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से बदमाशों की तरफ फायर किया. इसके बाद डकैत भी गोलियां दागते हुए वहां से भाग निकले. बाहर से दरवाजा बंद होने की वजह से परिवार के कई सदस्य कमरे के अंदर बंद रहे. पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

पीड़ित गजेंद्र सिंह की तहरीर पर तिंदवारी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा-457 और 382 (चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह चोरी की घटना है. बदमाश कैश और जेवरात ले गए हैं. गंभीर रूप से घायल मीरा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement