महाराष्ट्र की कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मोबाइल फोन पर अश्लील और अभद्र मैसेज भेजने का सनसनसीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई के वडाला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए नगरपालिका चुनाव के दौरान उनके मोबाइल फोन पर लगातार अश्लील और अभद्र मैसेज भेजे जा रहे थे. पहले तो उन्होंने चुनाव के दौरान इसे ध्यान भटकाने की साजिश मानकर इग्नोर किया, लेकिन ये सिलसिला जारी रहा.
उन्होंने कहा कि महिला राजनेताओं के टारगेट करके की जा रही ऐसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे लोगों को लगता है कि वे हमें डरा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. यदि हमारे जैसे पूर्व मंत्री को इस तरह परेशान किया जा सकता है, तो आम महिलाओं का क्या होगा.
बताते चलें कि इससे पहले बीजेपी नेता शायना एनसी और शिवसेना विधायक नीलम गोरहे पर इस तरह की स्थिति का सामना कर चुकी हैं. शायना एनसी को जहां अश्लील मैसेज भेजे गए, वहीं विधायक नीलम गोरहे को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.