scorecardresearch
 

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताया जेल सुपरिटेंडेंट से जान का खतरा, सुरक्षा की मांग

बिहार में 1994 में गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी जी. कृष्णैया कि हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जेल सुपरिटेंडेंट से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने न्यायालय में अर्जी देते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है. आनंद मोहन इस वक्त सहरसा जेल में बंद है.

Advertisement
X
पूर्व सांसद आनंद मोहन एक आईएएस अफसर की हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं
पूर्व सांसद आनंद मोहन एक आईएएस अफसर की हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं

Advertisement

बिहार में 1994 में गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी जी. कृष्णैया कि हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जेल सुपरिटेंडेंट से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने न्यायालय में अर्जी देते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है. आनंद मोहन इस वक्त सहरसा जेल में बंद है.

कोर्ट के सामने पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आरोप लगाया कि जेल सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. आनंद मोहन ने कोर्ट में खुलासा किया कि जेल प्रशासन सहरसा जेल के अंदर कैदियों को शराब, अफीम और गांजा जैसी चीजों का सरेआम इस्तेमाल करने की छूट दी जा रही है.

कोर्ट में आनंद मोहन ने कहा क्योंकि गोपालगंज जिलाधिकारी हत्याकांड में उसकी रिहाई बहुत जल्द होने वाली है इसीलिए रिहाई से पहले जेल के अंदर उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. कोर्ट में अर्जी देते हुए आनंद मोहन ने अपील की कि उनकी इस पूरे मामले की जांच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुरंत करवाएं.

Advertisement

गौरतलब है जेल प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आनंद मोहन और जेल के अन्य तकरीबन 300 कैदी पिछले 2 दिनों से अनशन कर रहे हैं. पूर्व सांसद ने धमकी दी कि अगर इस पूरे मामले की जांच जल्द नहीं करवाई जाती है तो यह अनशन जारी रहेगा.

वहीं दूसरी ओर बाहुबली नेता आनंद मोहन के समर्थकों ने ऐलान किया है कि वह भाई के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च को तकरीबन 25 लाख लोगों के हस्ताक्षर के साथ पटना के गांधी मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा.

साथ ही 23 नवंबर को देश भर से 50 लाख हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement