यूपी के इलाहाबाद में एक पूर्व सांसद के बेटे से पुलिस की जोरदार मुठभेड़ हो गई. लगभग 2 घंटे चली फायरिंग के बाद पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. एक युवक को गोली मारकर भागने के समय यह मुठभेड़ हुई. हालांकि, आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मम्फोर्डगंज इलाके का है. सौरभ बीती शाम को बाइक से अपने घर लौट रहा था. तभी अचानक 2 बाइक सवार बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए. उन बदमाशों में एक पूर्व बसपा सांसद सुरेश पासी का बेटा शिवम था. सूचना मिलते ही पुलिस ने शिवम का पीछा करना शुरू कर दिया.
जैसे ही दोनों इलाके के बेला गांव में घुसे पुलिस ने उन्हें घेर लिया. अपने आप को घिरा देख शिवम पुलिस पर फायरिंग करता हुआ एक घर में घुस गया. उसका दूसरा साथी किसी तरह वहां से भाग निकला. शिवम के घर में घुसते ही पुलिस ने चारों तरफ से उसकी घेराबंदी कर ली. डेढ़ घंटे की कार्रवाई के बाद उसे पकड़ लिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दो दिन पहले ही एक वकील को गोली मारने की सजा काटकर जेल से रिहा हुआ है. इससे पहले शिवम कई वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से फायरिंग करने वाला हथियार बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है.