दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों ने फिर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस से बेखौफ कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर खरखड़ी गांव के सरपंच संजय गुर्जर की हत्या कर दी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रविवार को तड़के जब आधी आबादी नींद के आगोश में थी उस वक्त गुरुग्राम का KMP रोड इलाका गोलियों की तड़तड़ से गूंज उठा. चशमदीदों की मानें तो बदमाश दिवाली के पटाखे की तरह गोलियां बरसा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने दो दर्जन राउंड फायर किए.
पुलिस ने बताया कि संजय गुर्जर रविवार की सुबह सैर के लिए निकला हुआ था तभी कार सवार बदमाश आए और केएमपी रोड के पास उन पर अंधाधुंध गोलिया बरसा दीं. संजय को 11 गोलियां लगीं . गोलियों से छलनी संजयु गुर्जर को तुरंद नजदीकी रॉकलैंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मौका-ए-वारदात पर गोलियों के खाली खोखे बिखरे पड़े थे. पुलिस के मुताबिक, सफेद रंग की कार में चार बदमाश आए थे. फिलहाल पुलिस ने पूर्व सरपंच के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पूर्व सरपंच की हत्या की पीछे की वजह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगी, लेकिन इस वारदात से साफ हो गया है कि बदमाश प्रोफेशनल किलर थे और उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ पूर्व सरपंच की हत्या करना था.