scorecardresearch
 

जगदंबिका पाल के भतीजे की हत्या मामले में पूर्व सपा मंत्री को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल राज्य मंत्री रामकरन आर्य को बस्ती जिला अदालत ने हत्या के 23 साल पुराने एक मुकदमे में उम्रकैद की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव के निवासी शम्भू पाल की हत्या 23 नवम्बर 1994 को बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में की गई थी.

Advertisement
X
पूर्व खेल राज्य मंत्री रामकरन आर्य
पूर्व खेल राज्य मंत्री रामकरन आर्य

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल राज्य मंत्री रामकरन आर्य को बस्ती जिला अदालत ने हत्या के 23 साल पुराने एक मुकदमे में उम्रकैद की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव के निवासी शम्भू पाल की हत्या 23 नवम्बर 1994 को बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में की गई थी.

इस मामले में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व खेल राज्यमंत्री रामकरन आर्य सहित 10 लोगों पर हत्या का अभियोग दर्ज हुआ था. जिला जज अनिल कुमार पुंडीर ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आर्य को हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. केस की सुनवाई के दौरान एक अभियुक्त की मौत हो गई.

मृतक शम्भू पाल भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के भतीजे थे. 23 नवंबर 1994 को शहर के सुभाष तिराहा स्थित गांधी कला भवन के सामने दिन में 12 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय नगर पूरब से विधायक रहे रामकरन आर्य ने अपने गनर की बंदूक छीन कर शंभूपाल को गोली मारी थी. शंभू पाल एक गोष्ठी के लिए जा रहे थे.

Advertisement

उसी वक्त सुभाष तिराहा पर रामकरन आर्य की गाड़ी में शंभूपाल की जीप से पीछे से ठोकर लग गई. इसी बात पर दोनो पक्ष में कहासुनी हुई और बात बढ़ गई. तब से इस मामले की सुनवाई चल रही थी. सोमवार को दोपहर बाद एक बजे फैसला सुनाने का समय आया तो इसे देखने और सुनने के लिए कोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.

बताते चलें कि राम करन आर्य सपा सरकार में आबकारी एवं खेलकूद राज्य मंत्री रहे. साल 2017 का विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर लड़े और बुरी तरह चुनाव हार गए. वह चार बार विधायक और दो बार सपा सरकार में मंत्री रहे हैं. 1889 में वह इसी सीट से जनता दल के टिकट पर लड़कर जीते थे. 1993 में सपा में आकर चुनाव जीते.

 

Advertisement
Advertisement