scorecardresearch
 

दिल्लीः SSB से भगोड़ा जवान इंश्योरेंस कंपनियों को ऐसे लगा रहा था चूना

देवेंद्र ने संतोष नामक इंश्योरेंस एजेंट से दोस्ती कर ली और उसे पैसों का लालच देकर इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेने का प्लान बनाया. दरअसल देवेंद्र पुलिस और मोटर व्हीकल एप के जरिए अपनी और दोस्तों की गाड़ी चोरी होने की फर्जी शिकायत दर्ज कराता था.

Advertisement
X
देवेंद्र के पास से 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गईं हैं
देवेंद्र के पास से 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गईं हैं

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले वकालत की फिर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात रहा. अपने काम से खुश नहीं हुआ तो वहां से भाग निकला और फिर जुर्म की दुनिया में ठगी के कारनामों को अंजाम देने लगा.

पुलिस गिरफ्त में खड़े इस भगोड़े जवान का नाम देवेंद्र कुमार डबास है. पुलिस के मुताबिक, एसएसबी से भागने के बाद देवेंद्र ने टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया. ट्रैवल बिजनेस की आड़ में उसने इंश्योरेंस कंपनी को ठगने की शुरूआत की. देवेंद्र ने पहले दो गाड़ियां लीं और काम करने लगा.

देवेंद्र ने संतोष नामक इंश्योरेंस एजेंट से दोस्ती कर ली और उसे पैसों का लालच देकर इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेने का प्लान बनाया. दरअसल देवेंद्र पुलिस और मोटर व्हीकल एप के जरिए अपनी और दोस्तों की गाड़ी चोरी होने की फर्जी शिकायत दर्ज कराता था. वहीं संतोष पहले ही उन गाड़ियों का इंश्योरेंस करवा लेता था.

Advertisement

गाड़ी चोरी होने के बाद वह उन गाड़ियों का क्लेम ले लेते थे, जो असल में कभी चोरी हुई ही नहीं थीं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को इनके कारनामों की भनक लगी और टीम ने जाल बिछाकर देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं.

साथ ही देवेंद्र के पास से 7 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गईं हैं. पुलिस ने देवेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 411 और 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस देवेंद्र से पूछताछ कर कई मामलों के खुलासे होने की उम्मीद जता रही है. वहीं एक टीम इंश्योरेंस एजेंट संतोष को भी पकड़ने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement