उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक पूर्व प्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है.
प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) स्वामीनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित पतरा गांव में 65 वर्षीय पूर्व प्रधान राम प्रसाद यादव अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी वहां मोटरसाइकिल सवार बदमाश पहुंचे और उन्होंने यादव को गोली मार दी.
वारदात को अंजाम देकर बदमाश फौरन मौके से फरार हो गए. एएसपी ने बताया कि घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल पूर्व प्रधान यादव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है.