दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में कार लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां चाणक्यपुरी में स्थित एक फाइव स्टार होटल के पास हथियार बंद बदमाशों ने एक बिजनेसमैन से उनकी फार्च्यूनर कार लूट ली. बदमाशों ने जाते-जाते धमकी भी दी कि यदि पुलिस को बोला तो जान से हाथ धोना पड़ जाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम मालवीय नगर कर रहने वाले बिजनेसमैन अपनी पत्नी के साथ चाणक्यपुरी में स्थित फाइव स्टार होटल अशोका में खाना खाने आए थे. शाम को करीब 4 बजे अपनी फार्च्यूनर कार को लेकर होटल के बाहर आकर सड़क पर अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे. उसी वक्त दो हथियारबंद बदमाश जबरन उनकी कार में बैठ गए.
बंदूक की नोक पर उनसे उनकी कार लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचित किया तो उन्हें जान से मार देंगे. उनके जाने के बाद बिजनेसमैन ने 100 नंबर पर कॉल किया. दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही इस वारदात का पता चला पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस द्वारा चारों तरफ नाकेबंदी की गई.
दिल्ली में कार का नंबर फ्लैश कराया गया. तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने पीड़ित बिजनेसमैन की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. यह वारदात हाई प्रोफाइल इलाके में फाइव स्टार होटल के पास हुई है, ऐसे में पुलिसिया व्यवस्था पर तमाम तरह के सवाल खड़े होना लाजिमी है.