scorecardresearch
 

शंकर IAS एकेडमी के फाउंडर डी. शंकर ने की खुदकुशी

शंकर IAS एकेडमी के फाउंडर शंकर देवराजन ने निजी कारणों से आत्‍महत्‍या कर ली है. देवराजन के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
X
प्रोफेसर शंकर देवराजन (file photo )
प्रोफेसर शंकर देवराजन (file photo )

Advertisement

शंकर IAS एकेडमी के फाउंडर और सीईओ प्रोफेसर शंकर देवराजन ने 45 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनका शव चेन्नई के माइलपुर में उनके निवास पर मृत पाया गया. 

फिलहाल शंकर देवराजन के शव को रॉयपीठ सरकारी अस्‍पताल में पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्‍होंने निजी कारणों से आत्‍महत्‍या की है. बता दें कि देवराजन तमिलनाडु में 'शंकर आईएएस एकेडमी' के लिए मशहूर थे. जिसकी शुरुआत साल 2004 में की गई.

साल 2004 से अब तक उनकी एकेडमी ने 900 से सिविल सर्वेंट दिए हैं. बताया जा रहा है कि निजी कारणों से उन्होंने आत्महत्या कर ली है. छात्रों के बीच शोक का माहौल है. शंकर देवराजन ने 2004 में अन्ना नगर, चेन्नई में 'शंकर आईएस अकादमी' की शुरुआत की थी. ये राज्य की पहली एकेडमी थी जिसका लक्ष्य आईएएस और आईपीएस उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करना है.

Advertisement

उनकी एकेडमी में खासतौर पर पिछड़े समुदायों के लोगों पर खास ध्यान दिया जाता था. ताकि वह भविष्य में सफलता हासिल कर सकें.  शंकर देवराजन के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. कृष्णगिरी के रहने वाले शंकर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जिनका परिवार खेती करता था.

Advertisement
Advertisement