scorecardresearch
 

युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिसकर्मी सहित चार गिरफ्तार

यूपी के बागपत में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में चली गोली से एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना से इलाके में तनाव है. एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
X
हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनाव व्याप्त
हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनाव व्याप्त

यूपी के बागपत में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में चली गोली से एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना से इलाके में तनाव है. एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक रवि शंकर ने बताया कि बुधवार देर रात बागपत थाना क्षेत्र में देवी चौक के पास दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झागड़ा हो गया. इसमें एक पक्ष की तरफ से दो पुलिसकर्मी जितेन्द्र और बलबीर भी आ गए. वे दोनों अपराध शाखा में तैनात हैं. उनके आने से मामला और तूल पकड़ लिया.

उन्होंने बताया कि झागड़े के दौरान चली गोली से फरीद (22) नामक युवक घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद बवाल हो गया. गुस्साए लोगों ने पुलिस बल पर पथराव करने के साथ ही उसकी एक जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया.

सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंचा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पाया. घटना के संबंध में दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कर लिया गया. उनमें से जितेन्द्र और तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी सिपाही बलबीर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस घटना के आरोपी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इलाके में तनाव व्याप्त है. इसलिए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement