scorecardresearch
 

डॉक्टर के अपहरण की कोशिश में चार गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने एक डॉक्टर के अपहरण के प्रयास में बीजेपी नेता निशांत सत्संगी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. निशांत ने 35 लाख की उधारी चुकाने के लिए ये साजिश रची थी. चार दिन पहले डॉ. अखिलेश जैन पर हमला हुआ था.

Advertisement
X
चार दिन पहले डॉ. अखिलेश जैन पर हमला हुआ था.
चार दिन पहले डॉ. अखिलेश जैन पर हमला हुआ था.

भोपाल पुलिस ने एक डॉक्टर के अपहरण के प्रयास में बीजेपी नेता निशांत सत्संगी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. निशांत ने 35 लाख की उधारी चुकाने के लिए ये साजिश रची थी. चार दिन पहले डॉ. अखिलेश जैन पर हमला हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, डॉ. अखिलश जैन अपनी बेटी को कोचिंग क्लास छोड़ने जा रहे थे. उसी समय उन पर हमला हुआ. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे. पुलिस ने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे से दो आरोपियों की पहचान करके सभी को पकड़ लिया.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने निशांत के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया था. निशांत के फोटो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय सहित कई बड़े नेताओ के साथ हैं. लेकिन पार्टी उससे पल्ला झाड़ रही है.

Advertisement
Advertisement