ताज नगरी आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.
जानकारी के मुताबिक, आगरा के विहिप उपाध्यक्ष अरुण कुमार महोर (52) गुरुवार को जब मीरा हुसैनी चौराहा स्थित अपनी फर्नीचर की दुकान पर जा रहे थे, तभी चार लोगों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इस मामले में मृतक के भाई विनोद कुमार महोर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों सदर भट्ठी के नाला मंटोला के निवासी राजा, शाहरुख, इंतियाज व आबिद को गिरफ्तार कर लिया. पांचवां आरोपी दिलशान अभी फरार बताया जा रहा है
बताते चलें कि इस मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने स्तर पर 10 लाख रुपये और जिलाधिकारी पंकज कुमार ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये दिए हैं. इस मामले की व्यापक जांच जारी है.