स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच असम में चार सिलसिलेवार बम धमाकों से हड़कंप मच गया. हालांकि इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पुलिस की कई टीम इलाके की पड़ताल में जुटी है.
आज भारत देश आजादी का जश्न मना रहा है. आजादी के जश्न में खलल डालते हुए असम के चरायदेव और तिनसुकिया जिले में चार बम धमाकों ने कोहराम मचा दिया. अंदेशा है कि उल्फा-इंडीपेंडेंट के संदिग्ध उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि धमाके कम तीव्रता के थे, जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ है.
पुलिस के अनुसार तिनसुकिया स्थित लैपुली के इंदिरा गांधी स्कूल के पास आज सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर सबसे पहला आईईडी विस्फोट हुआ. एसपी ए.पी. तिवारी ने बताया कि दूसरा बम धमाका चरायदेव जिले के तेंगापुखरी इलाके में एक खाली सड़क पर 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ.
इसके बाद डुमडुमा-मसूवा इलाके में तीसरे बम धमाके से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एसपी के मुताबिक, पुलिस कुछ समझ पाती कि तभी फिलोबरी के गमतुमाटी इलाके में एक और बम धमाके की खबर आई. बताते चलें कि इसी इलाके के बाहबोन गांव में उल्फा-आई के उग्रवादियों ने 12 अगस्त की रात हमला किया था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए थे.
बीते 5 अगस्त को भी कोकराझार जिले में एनडीएफबी और सोंगबिजीत के उग्रवादियों ने 14 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए थे. पुलिस की एक टीम ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तलाशी अभियान के दौरान कल मुकुम इलाके से चार किलो आईईडी बरामद किया था. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.