scorecardresearch
 

हरियाणाः आग में झुलसने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत

हरियाणा के गुडगांव जिले में एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की आग में जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. ये हादसा देर रात हुआ.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

हरियाणा के गुडगांव जिले में एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की आग में जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. ये हादसा देर रात हुआ.

यह वारदात गुड़गांव के खेड़की दौला क्षेत्र की है. जहां मोहम्मदपुर झाड़सा इलाके में कुछ लोग खेतों में झुग्गी बनाकर लोग रहते हैं. तकरीबन रात के सवा 12 बजे मजदूर कृपाल सिंह की झुग्गी में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया.

इस दौरान झुग्गी में सो रहे बच्चों को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया और आग में झुलस जाने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. बच्चों की उम्र 3 से 13 साल तक बताई जा रही है. इस हादसे में कृपाल भी बुरी तरह झुलस गया.

Advertisement

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चारों बच्चों के शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. कृपाल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

एसीपी की मानें तो प्रथम दृष्टया यह मामला चूल्हे से आग लगने का लग रहा है. फोरेंसिंक टीम भी मौके से सुराग जुटाने में लगी है. बहरहाल मामले की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement