scorecardresearch
 

दिल्ली: सीवर में सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

दिल्ली में सीवर की सफाई करने वाले कर्मचारियों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मोती नगर में सफाई कर रहे चार कर्मचारियों की मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली के मोती नगर इलाके में सफाई के दौरान 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई. डीएलएफ निर्माणाधीन सोसाइटी में 5 कर्मचारी सफाई के लिए सीवर में उतरे थे. इनमें से 4 कर्मचारियों की अस्पताल में मौत हो गई. एक सफाईकर्मी अभी गंभीर रूप से घायल है, जिसे आरएमएल अस्पताल में रेफर किया गया है.

पांचों कर्मचारी सफाई के दौरान बेहोश हो गए थे, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां 4 कर्मचारियों की मौत हो गई. एक सफाईकर्मी अभी अस्तपताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पुलिस ने आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि दिल्‍ली में यह सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से मौत का पहला मामला नहीं है. इससे पहले दिल्‍ली के लाजपत नगर में तीन, आनंद विहार मॉल में दो, साउथ दिल्‍ली के घिटोरनी में 4 अन्‍य कर्मचारी मौत के जाल में समा चुके हैं.

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने उनसे यह जानकारी ली कि आखिर किस अधिकारी के कहने पर मजदूरों को सीवर में उतारा गया. इसके अलावा मजूदरों को उतारने के समय सुरक्षा के तय मानकों को पूरा क्यों नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि सीवर की सफाई के लिए तकनीक का इस्तेमाल न कर कर्मचारियों की जान की परवाह किए बगैर उन्हें सीवर में उतार दिया गया.

हालांकि, अभी भी बड़ा सवाल यह है कि आखिर लगातार बढ़ रही इन मौतों पर दिल्‍ली सरकार और दिल्‍ली प्रशासन कोई ठोस सवाल क्‍यों नहीं उठा रहा है. वहीं, कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई व्‍यवस्‍था क्‍यों नहीं की जा रही है.

Advertisement
Advertisement