दिल्ली पुलिस ने पासोंदा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग वित्त विभाग के सहायक सचिव को भी अपना निशाना बना चुका है. बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस लूटपाट की 43 वारदातों को सुलझाने का दावा कर रही है.
शाहदरा जिला पुलिस ने गिरोह के इन चारों बदमाशों को पकड़ा है. डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में लूटपाट की वारदातें काफी बढ़ गईं थीं. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया. गुरुवार को पुलिस टीम को कामयाबी मिली और पासोंदा गैंग के चार बदमाशों को धर दबोचा.
पकड़े गए बदमाशों में गिरोह का सरगना शादाब भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, यह बदमाश पहले पता पूछने के बहाने राहगीरों को रोकते और फिर बंदूक की नोक पर उनके साथ लूटपाट करते थे. गिरोह द्वारा अंजाम दी गई कई वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज ने भी इन्हें पकड़वाने में अहम रोल अदा किया है. पुलिस ने बताया कि हाल ही में बदमाशों ने वित्त विभाग के सहायक सचिव को भी अपना निशाना बनाया था. बदमाशों ने उनके पास से सोने के जेवरात और लाइसेंसी बंदूक लूट ली थी. फिलहाल पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद 43 मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.