दिल्ली पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में एक नाइजीरियाई दंपत्ति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर नशे की आदी इस महिला को मादक पदार्थ की अतिरिक्त डोज दे दी थी.
पुलिस उपायुक्त आरए संजीव ने बताया कि रविवार रात चार आरोपियों उचे चुक्वू कालू और उसकी पत्नी सियाथी को द्वारका मोड़ से गिरफ्तार किया गया. उनके साथी अन्नू और कन्नू को हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार किया गया.
बताते चलें कि महिला का शव मधु विहार में एक नाले से बरामद किया गया. पुलिस को इस संबंध में मकतूल पूजा की सहेली मीतू ने सूचना दी थी. मीतू की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 302, 201 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया.