scorecardresearch
 

यमन: बंदूकधारियों ने ओल्ड एज होम में की गोलीबारी, 16 की मौत

यमन में हुए एक आतंकी हमले में एक भारतीय नन समेत 16 लोगों की मौत हो गई. यह वारदात तब हुई जब चार बंदूकधारियों ने केयर होम को निशाना बनाकर गोलीबारी की.

Advertisement
X
यह हमला चार आतंकियों ने अंजाम दिया
यह हमला चार आतंकियों ने अंजाम दिया

Advertisement

यमन में किए गए एक आतंकी हमले में एक भारतीय नन समेत 16 लोगों की मौत हो गई. यह वारदात तब हुई जब चार बंदूकधारियों ने केयर होम को निशाना बनाकर गोलीबारी की. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएस या अल कायदा का हाथ माना जा रहा है.

समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक 4 बंदूकधारी हमलावर अदन में केयर होम के बाहर पहुंचे और उन्होंने एक बुजुर्ग को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमले के वक्त वहां मौजूद भारतीय नन और अन्य लोग भी गोलियों का निशाना बन गए.

हमले से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. गोलीबारी में केयर होम में काम करने वाली भारतीय नन और अन्य 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहां बाहर खड़ी गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisement

यमन के मुख्य दक्षिणी शहर अदन में यह केयर होम है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि चार बंदूकधारियों ने अदन के शेख ओथमान में मौजूद देखभाल घर पर धावा बोल दिया था. इस हमले में एक सुरक्षा गार्ड भी मारा गया. हमलावरों ने निवासियों पर बेतरतीब ढंग से गोलीबारी की.

इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यमन में खतरे वाले इलाकों से भारतीयों से वापस आने की अपील की है.

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि हमलावर आतंकवादी थे जिनका ताल्लुक इस्लामिक स्टेट या अल कायदा से हो सकता है. हाल के महिनों में इन आतंकी संगठनों ने यहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.

भारत में विदेश मंत्रालय इस घटना के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं कर पा रहा है. क्योंकि यमन में कोई भारतीय दूतावास नहीं है. यहां तक कि जिबूती से भी भारतीय मिशन को हटा लिया गया था.

Advertisement
Advertisement