यमन में किए गए एक आतंकी हमले में एक भारतीय नन समेत 16 लोगों की मौत हो गई. यह वारदात तब हुई जब चार बंदूकधारियों ने केयर होम को निशाना बनाकर गोलीबारी की. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएस या अल कायदा का हाथ माना जा रहा है.
समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक 4 बंदूकधारी हमलावर अदन में केयर होम के बाहर पहुंचे और उन्होंने एक बुजुर्ग को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमले के वक्त वहां मौजूद भारतीय नन और अन्य लोग भी गोलियों का निशाना बन गए.
हमले से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. गोलीबारी में केयर होम में काम करने वाली भारतीय नन और अन्य 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहां बाहर खड़ी गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.
यमन के मुख्य दक्षिणी शहर अदन में यह केयर होम है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि चार बंदूकधारियों ने अदन के शेख ओथमान में मौजूद देखभाल घर पर धावा बोल दिया था. इस हमले में एक सुरक्षा गार्ड भी मारा गया. हमलावरों ने निवासियों पर बेतरतीब ढंग से गोलीबारी की.
इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यमन में खतरे वाले इलाकों से भारतीयों से वापस आने की अपील की है.
I appeal to all Indians in such danger zones to please come back to India.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 4, 2016
Yemen - Four Indian nurses have been killed in a terrorist attack today. I am sorry the nurses stayed back/returned ignoring our advisories.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 4, 2016
अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि हमलावर आतंकवादी थे जिनका ताल्लुक इस्लामिक स्टेट या अल कायदा से हो सकता है. हाल के महिनों में इन आतंकी संगठनों ने यहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.
भारत में विदेश मंत्रालय इस घटना के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं कर पा रहा है. क्योंकि यमन में कोई भारतीय दूतावास नहीं है. यहां तक कि जिबूती से भी भारतीय मिशन को हटा लिया गया था.