सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़ने जा रहे चार भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीरिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री वालिद अल मुअल्लम ने कहा कि सीरिया उनको भारत को सौंपने को तैयार है.
भारत दौरे पर आए मुअल्लम ने कहा कि चारों भारतीय दमिश्क जेल में बंद हैं. सीरिया उन्हें सौंपने को तैयार है. वहीं, करीब 39 भारतीयों को इराक में पकड़ा गया था. सीरिया उनकी रिहाई के लिए बातचीत में मदद कर सकता है. यदि ISIS ने पकड़ा है, तो कोई मदद नहीं कर सकता.
बताते चलें कि हिंदुस्तान में ISIS अपना जाल तेजी से फैला रहा है. इस काम के लिए वे इंटरनेट के जरिए नौजवानों को गुमराह कर रहे हैं. कश्मीर के रास्ते सीमा पार करके भारत के 80 नौजवान ISIS में शामिल होने के लिए जा चुके हैं. यह खुलासा गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से हुआ था.
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 23 भारतीय नौजवान ISIS से जुड़ चुके हैं. इनमें से 6 नौजवान इस आतंकी संगठन के लिए लड़ते हुए मारे गए हैं. ISIS के जाल में फंसने वालों में यूपी से लेकर कर्नाटक और तेलंगाना तक के नौजवान शामिल हैं.
ये हैं मारे गए भारतीय नौजवानों के नाम
1. मोहम्मद उमर सुब्हान, शिवाजीनगर, बंगलुरू
2. आतिफ़ वसीम मोहम्मद, आदिलाबाद, तेलंगाना
3. मौलाना अब्दुल कादिर सुल्तान, भटकल, कर्नाटक
4. शमीम फारूक टंकी,कल्याण, ठाणे, महाराष्ट्र
5. फैज मसूद, कोक टाउन, बंगलुरू
6. मोहम्मद साजिद, आजमगढ़, यूपी
ब्रेनवॉश कर रही है बगदादी की ब्रिगेड
इंटेलिजेंस रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि बगदादी की ब्रेनवॉश ब्रिगेड भारत में नौजवानों को बरगला रही है. यह ब्रिगेड भारत में आईएसआईएस की नई कंपनी तैयार कर रही है. नौजवानों के दिमाग में जहर घोल रही है. उन्हें लालच देकर अपने संगठन में भर्ती करने की कोशिश रही है.
ये दहशतगर्द घोल रहे हैं दिमाग में जहर
1- मिज़ान उल हक रहमान उर्फ अबू अब बारा
2- अंजेम चौधरी
3- घुरबा अल मुहाजिर
4- जैश अल मुजाहिरीन वल अंसान
5- यासिर खादी
6- मौलाना अज़हर मसूद
7- अहमद दीदा