बिहार के दरभंगा में एयरफोर्स स्टेशन के पास सेल्फी लेते हुए चार कश्मीरी युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. इन युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनके पास से मोबाइल के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए.के. सत्यार्थी ने बताया कि चार संदिग्ध युवकों को एयरफोर्स के सुरक्षा गार्डों ने पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया है. युवकों ने बताया है कि वे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. फेरे लगाकर कंबल की बिक्री करते हैं.
उन्होंने बताया कि युवकों से अभी पूछताछ की जा रही है. वे जहां ठहरे हुए हैं, वहां भी लोगों से पूछताछ की जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस से भी इन युवकों के विषय में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. युवकों का नाम-पता फैक्स कर दिया गया है.
आतंकी हमले से सबक लेते हुए रक्षा मंत्रालय ने पश्चिमी कमांड के सभी एयरबेस को हाई अलर्ट जारी किया है. एयरबेस पर बिना अधिकार प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है. संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही गोली मार देने के आदेश जारी किए गए हैं.
बताते चलें कि पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में संवदेनशील स्थानों की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले चार आतंकवादी मारे गए थे. वहीं इस ऑपरेशन में सात जवान शहीद हो गए थे.
यूपी में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकवादी अब्दुल अजीज को गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार की रात लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. यूपी पुलिस ने उसे तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया.
कश्मीर से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
पिछले साल मोबाइल टॉवर ध्वस्त करने और आंतकवादी गतिविधियों में सक्रिय तीन युवकों को कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों युवकों के तार लश्कर-ए-तैयबा कमांडर मूसा से जुड़े थे.
भारत के खिलाफ सक्रिय है लश्कर-ए-तैयबा
पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत में सक्रिय सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है. इसके आतंकी समय-समय पर भारत में कहर बरपाते रहे हैं. इसका सरगना हाफिज मोहम्मद सईद है, जो पाकिस्तान के लाहौर में बैठा हुआ है.