scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: दो महिलाओं सहित चार नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने तीन इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. गिरफ्तार माओवादी में कुछ के सिर पर पांच लाख, तो कुछ के दो लाख रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस टीम नक्सलियों से हिरासत में पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुई गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुई गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने तीन इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. गिरफ्तार माओवादी में कुछ के सिर पर पांच लाख, तो कुछ के दो लाख रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस टीम नक्सलियों से हिरासत में पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताहिक, दंतेवाड़ा पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों से चार नक्सलियों पायके (25), देवे मड़कामी (27), कोसा (28) और हांदा (30) को गिरफ्तार कर लिया है. माओवादी पायके साल 2009 में नक्सल आंदोलन में शामिल हुई थी. वह साल 2009 से 2011 तक पेद्दारास एलओएस में सक्रिय रही.

पायके को कटेकल्याण क्षेत्र में माओवादियों के प्रतिबंधित संगठन केएएमएस क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. गिरफ्तार महिला माओवादी के खिलाफ कटेकल्याण और कुआकोण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुरंग विस्फोट और हत्या जैसे दर्जनों मामले दर्ज है.

पुलिस ने बताया कि नक्सली पायके और देवे मड़कामी को सुकमा जिले से दंतेवाड़ा आ रहे पुलिस दल पर हमला के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों से एक नग 12 बोर देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. कोसा माओवदियों से प्रभावित होकर 2005 में माओवादी संगठन से जुड़ा.

कोसा दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय माओवादियों के मिलिट्री प्लाटून संख्या आठ का सदस्य रहा. कोसा दरभा डिवीजन सप्लाई टीम के सदस्य के रूप में कार्य कर रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली कोसा और हांदा को माओवादियों के लिये आवश्यक सामान की खरीदी करते पेद्दारास बाजार से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement