साऊथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर में एक जल्लाद मां के ढाई साल के मासूम को सीढ़ियों से नीचे फेंकने का मामला अभी लोगों के जेहन से निकला भी नहीं था कि एक और बेरहम मां की हैवानियत सबके सामने आई है. दरअसल इलाके के जंगल में एक चार माह की बच्ची लावारिस हालत में मिली है.
हाड़ कंपा देने वाली ठंड में ठिठुरती लावारिस मासूम की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्ची को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक, राहगीरों और पास ही के मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बच्ची मिलने की सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्ची को अपने कब्जे में लेते हुए उसे फौरन एम्स चाइल्ड केयर में भर्ती कराया.
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. फिलहाल बच्ची खिलखिलाती हुई महिला पुलिसकर्मियों की गोद में दूध पी रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला दर्ज कर बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है. पुलिस ने इस बाबत एक एनजीओ से भी संपर्क किया है.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही प्रहलादपुर इलाके में एक जल्लाद मां ने पारिवारिक झगड़े की वजह से हैवानियत दिखाते हुए अपने ढाई साल के बेटे को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया था. घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद आरोपी महिला के पति ने पुलिस में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.