scorecardresearch
 

ओडिशा में चार और किसानों ने आत्महत्या की

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में चार और किसानों ने आत्महत्या कर ली है. इनमें से तीन लोग तटीय जिलों से थे जबकि एक अन्य पश्चिमी ओडिशा के नौपदा जिले का रहने वाला था.

Advertisement
X
किसान यहां लगातार आत्महत्या कर रहे हैं
किसान यहां लगातार आत्महत्या कर रहे हैं

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में चार और किसानों ने आत्महत्या कर ली है. इनमें से तीन लोग तटीय जिलों से थे जबकि एक अन्य पश्चिमी ओडिशा के नौपदा जिले का रहने वाला था.

ओडिशा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कटक के एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तीन और किसानों की मौत दर्ज की गई है और पिछले चार दिनों में यहां पर मरने वाले कुल किसानों की संख्या पांच हो गई है.

अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि इन सभी किसानों ने खाली पेट ओरगेनो फास्फोरस यानी कीटनाशक का सेवन कर लिया था. जिसकी वजह से इनकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसलिए सारी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचा पाना बहुत मुश्किल था.

डॉक्टर ने बताया कि इसके अलावा अठगढ़ गांव के एक किसान संजय प्रधान को यहां गुरुवार दोपहर लाया गया था. उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया था. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी किसानों को पिछले 24 घंटों के दौरान इलाज के लाया गया था. इनमें कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जैसे तटीय जिलों से एक एक किसान की मौत हुई है. इससे पहले कटक के अस्पताल में इलाज के दौरान दो किसानों की सोमवार को मौत हो गई थी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement