scorecardresearch
 

हेट क्राइमः ऑस्ट्रेलिया में हिजाब पहने युवतियों के चेहरे पर छात्रा ने मारे मुक्के

ऑस्ट्रेलिया में 39 साल की पत्रकारिता की एक छात्रा ने हिजाब पहने हुए चार मुस्लिम युवतियों के साथ मारपीट की और उनके चेहरे पर मुक्के बरसाए. आरोपी छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में 39 साल की पत्रकारिता की एक छात्रा ने हिजाब पहने हुए चार मुस्लिम युवतियों के साथ मारपीट की और उनके चेहरे पर मुक्के बरसाए. आरोपी छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गुरुवार की है. आरोपी महिला मारिया विल्सन पराग्वे की रहने वाली है. हमले का शिकार हुई एक पीड़िता ने बताया कि वह हेडफोन लगाकर अल्टिमो स्थित एक यूनिवर्सिटी के पास घूम रही थी कि तभी एक महिला उसके पास आई और अचानक उसने उसके चेहरे पर मुक्के मारना शुरू कर दिया.

आरोपी महिला ने इसी तरह चार मुस्लिम युवतियों के साथ मारपीट की. चारों पीड़ित युवतियों ने हिजाब पहना हुआ था. हमले के बाद पीड़ित युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने मारिया के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में मारिया ने पुलिस से कहा कि उसने मुसलमानों के प्रति नफरत के कारण हमला किया था. जांच अधिकारी इस हमले को पूर्वाग्रह से प्रेरित अपराध के तौर पर देख रहे हैं. एक अन्य पीड़िता बताती है, 'मेरे चेहरे पर मुक्का मारने के बाद आरोपी महिला जरा भी नहीं हिचकी. उसे जरा भी अपने किए पर पछतावा नहीं था. वह मौके से भागी नहीं.'

बताते चलें कि इससे पहले भी विदेशों में हिजाब पहनने वाली महिलाओं के साथ बुरे बर्ताव की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. हाल ही में अमेरिका में कथित तौर पर एक शख्स ने मुस्लिम महिला के साथ मारपीट करते हुए उसका हिजाब फाड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement