उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मामूली विवाद में दो समूहों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हिंसा की यह वारदात मुजफ्फरनगर के खतोली जिले में हुई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती देर शाम कस्बे में एक ई-रिक्शा बाजार में मोटरसाइकिल से टकरा गई. रिक्शावाले और बाइक चालक के बीच कहासुनी होने लगी और बात मारपीट तक आ गई.
इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए. मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ गया. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जमकर मारपीट होने लगी. मौके पर पहुंचा एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी इस संघर्ष की चपेट में आ गया.
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को संभाला. इस दौरान हिंसा में एसआई समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
घटना के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.