दो फलस्तीनी हमलावरों ने इस्राइल के सैन्य मुख्यालय के निकट तेल अवीव के एक नाइटस्पॉट पर गोलीबारी की. जिससे चार लोगों की मौत हो गई. महीनों से चल रही हिंसा की लहर के बीच यह घटना सबसे भयानक हमलों में शामिल की गई है.
बुधवार को हुई इस गोलीबारी से लोगों में घबराहट फैल गई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वर्दी पहने एक अधिकारी बंदूक से गोलियां चलाता दिख रहा है, लेकिन वीडियो में यह दिखाई नहीं दे रहा है कि उसका निशाना कौन है.
पुलिस ने कल बताया कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक हमलावर गोली लगने से घायल हो गया और उसका ऑपरेशन किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस्राइल की वाणिज्यिक राजधानी के सरोना मार्केट में चार लोग मारे गए और पांच अन्य लोग घायल हो गए.
इस्राइली अधिकारियों ने कहा कि दोनों हमलावर कब्जे वाले वेस्ट बैंक के हेब्रोन इलाके के हैं और रिश्ते में एक दूसरे के भाई हैं. रात में हुई गोलीबारी के बाद पुलिस को घटनास्थल से लोगों को वहां से हटाना पड़ा. पुलिस ने बताया कि घायलों में वे लोग शामिल हैं, जो परिसर में कॉफी की एक दुकान में बैठे थे.
अधिकारियों ने हमलावरों के हथियार बरामद कर लिए हैं. तेल अवीव के पुलिस प्रमुख चिको एद्री ने बताया हम यहां एक बहुत गंभीर आतंकवादी घटना की बात कर रहे हैं. एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य गोलबारी में घायल हो गया. पीडितों की राष्ट्रीयता और उनके संबंध में अन्य जानकारी अभी पता नहीं चली है.