scorecardresearch
 

कनाडा: कब्रिस्तान में फायरिंग, चार को लगी गोली

कनाडा के एक कब्रिस्तान में शव दफनाने की रस्म के दौरान वहां मौजूद चार लोगों को गोली मार दी गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने घायलों की सुरक्षा के लिए अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किए हैं
पुलिस ने घायलों की सुरक्षा के लिए अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किए हैं

Advertisement

कनाडा के कैलगरी के बाहर एक कब्रिस्तान गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा. जहां एक शव को दफनाने की रस्म के दौरान वहां मौजूद चार लोगों को गोली मार दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के सार्जेंट जैक पोइट्रास ने बताया कि शुक्रवार को कोक्रेन के निकट एक कब्रिस्तान में गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें घायल हुए लोगों को इलाज के लिए कैलगरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

फायरिंग

मौका-ए-वारदात पर मौजूद पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि घायलों की जान को अब कोई खतरा नहीं है. अस्पतालों के बाहर भी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैलगरी के बाहर मुस्लिम कब्रिस्तान में एक समूह किसी का शव दफना रहा था. ऐसा प्रतीत होता है कि उसी दौरान समूह में ही मौजूद लोगों ने गोलीबारी को अंजाम दिया.

Advertisement

कब्रिस्तान फायरिंग

कैलगरी के इमाम सैयद सोहारवर्दी ने कहा कि उन्होंने घटना के दौरान मौजूद दो लोगों से बात की और उन्हें शक है कि यह गोलीबारी गैंग संबंधी मामला था. सोहारवर्दी ने कहा कि यह घृणा अपराध प्रतीत नहीं होता. ऐसा लगता है कि यह फायरिंग आपसी रंजिश या गैंगवार का नतीजा थी.

इमाम सोहारवर्दी ने बताया कि एक पाकिस्तानी नागरिक हमजा नजीर का निधन हो गया था. उसके शव को वहां दफनाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें हमजा की मौत के कारण के बारे में जानकारी नहीं है.

अस्पताल सुरक्षा

हालांकि पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि खतरे की कोई बात नहीं है लेकिन एक सशस्त्र पुलिस बल को कैलगरी फुटहिल्स अस्पताल के बाहर तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement