मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीफ को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है. यहां गाय के बच्चे को मारने के बाद पका कर खाने के आरोप में चार लोगों को जेल भेजा गया है. इस घटना के बाद लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. फिलहाल मामला पुलिस के नियंत्रण में है.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला भिंड जिले के नोधा गांव का है. यहां गांव के ही चार युवकों पर गाय के बच्चे को चुराने के बाद मारने और पकाकर खाने का आरोप लगा है. दरअसल गांव के एक शख्स की गाय का बच्चा गायब हो गया था. कुछ लोगों ने उसे बताया कि चार युवकों के पास बच्चे को देखा था.
इसके बाद गांववालों ने उन युवकों के घर पर दबिश दी वहां से उनको उसकी हड्डियां मिली. गांववालों ने चारों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाने के सामने ही जमकर प्रदर्शन किया. सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने भी आरोपियों पर गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जेल भेज दिया है.