दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार ऑडी कार और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद ऑडी कार का ड्राइवर फरार हो गया. कार दिल्ली के एक न्यूरोसर्जन की बताई जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
सड़क हादसा शुक्रवार रात तकरीबन 12 बजे गाजियाबाद से सटे वैशाली स्थित नहर के पास हुआ. हादसे की तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार हुई होगी. एक तरफ जहां ऑटो के परखच्चे उड़ गए , वहीं ऑडी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के एयरबैग तक खुल गए.
ऑटो ड्राइवर समेत उसमें सवार सभी चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑडी कार का ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद दूसरी गाड़ी में लिफ्ट लेकर फरार हो गया. तेज रफ्तार का शिकार हुई कानपुर निवासी रिंकू यादव नोएडा स्थित एचसीएल कंपनी में काम करती थी.
हादसे का शिकार हुए ऑटो सवार यजुवेंद्र और विशाल कानपुर के रहने वाले थे और चचेरे भाई थे. पुलिस को शक है कि ये ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला हो सकता है, क्योंकि गाड़ी में से पानी की बोतलें और नमकीन के पैकेट मिले हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
Four dead as car rams into an auto near Indirapuram in Ghaziabad area. pic.twitter.com/FSypJc2zEa
— ANI (@ANI_news) January 27, 2017
पुलिस की शुरूआती तफ्तीश के मुताबिक, DL 11C A 3420 नंबर की ऑडी कार डॉ. मनीष रावत के नाम पर दर्ज है. मनीष रावत सफदरजंग अस्पताल में न्यूरो सर्जन के पद पर तैनात हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था और कार में कुल कितने लोग सवार थे.