ओडिशा में एक 4 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया. आवारा कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसके बाद अस्पताल ले जाते हुए बच्चे की मौत हो गई.
दिल दहला देने वाली घटना ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ कॉलोनी की है. 4 साल के मासूम का नाम कान्हा था. कनक राउत (मृतक की मां) के मुताबिक, गुरुवार सुबह कान्हा घर के बाहर पतंग उड़ा रहा था. कुछ देर बाद कनक की बहन कैंचा ने कान्हा के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी.
घर के बाहर पहुंचते ही कैंचा ने देखा कि कुछ कुत्ते कान्हा पर बुरी तरह झपट पड़े हैं. कैंचा के मुताबिक, दो कुत्ते कान्हा के पैर नोंच रहे थे, तो बाकी कुत्ते उसके सिर और हाथों पर झपट पड़े थे. स्थानीय लोगों ने बामुश्किल कुत्तों को वहां से भगाया. जिसके बाद कान्हा को फौरन अस्पताल ले जाया गया, मगर रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया.
बताते चलें कि कुत्तों ने मासूम कान्हा के शरीर को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था. पुरी के निगम अध्यक्ष जयंत सारंगी ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए जल्द शहर के आवारा कुत्तों के बंध्याकरण कराए जाने की बात कही.