ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मुतैना गांव से मंगवार से लापता चार वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी मच गई. मृतक बच्चे का शव पड़ोसी के घर के पीछे कूड़े के ढेर में मिला है. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली महिला पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के दनकौर के मुतैना गांव के रहने वाले धर्मेंद्र का चार साल का बेटा प्रिंस मंगलवार की सुबह नौ बजे घर के सामने ही खेलते हुए अचानक लापता हो गया था. इसके बाद उसे काफी खोजबीन करके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी.
पुलिस और गांव के लोग लापता प्रिंस की तलाश कर रहे थे कि इसी बीच पुलिस को उसका शव पड़ोसी घर के पीछे से मिला. शव खून से लथपथ था. उसके हाथ में चूड़ी और सिंदूर का टीका लगा हुआ था. परिजनों ने पड़ोसी महिला पर तंत्र-मंत्र के बाद हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.