उसे टीवी पर क्राइम शो देखने का बहुत शौक था. उसके इसी शौक ने छोटी उम्र में ही क्रिमिनल बना दिया. ये कहानी एक नाबालिक नौकर की है, जिसने जल्द अमीर बनने के चक्कर में अपने ही मालिक के 4 साल के बेटे को अगवा कर लिया. लेकिन उससे छोटी सी चूक हो गई. उसे नहीं पता कि कानून के हाथों से वह नहीं बच पाएगा. आखिरकार दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए इस मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, 4 साल का मासूम देव अपने परिवार के साथ दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में रहता है. सोमवार की शाम 7 बजे देव अचानक घर से गायब हो गया. उसके माता-पिता ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने बिना वक्त गवाएं किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी बीच देव के पिता के पास किडनैपर का फोन आया.
उसने देव की जान के बदले 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया, तो पता चला कि किडनैपर बदायूं में है. पुलिस टीम बदायूं पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि किडनैपर बरेली में है. पुलिस बरेली पहुंची और सुबह साढ़े चार बजे आरोपी को पकड़ने के साथ-साथ बच्चे को बरामद कर लिया गया.
आरोपी नौकर ने बताया है कि देव उसके साथ काफी घुला मिला था. वह तीन महीने पहले तक उसके घर में काम करता था. इसलिए मासूम को अगवा करने में उसे कोई दिक्कत नहीं हुई. वह देव को लेकर बदायूं अपने गांव गया. उसके बाद बरेली चल गया. उसने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया. उसकी मां का देहांत हो गया था. उसका कहना है कि उससे कोई प्यार नहीं करता है. पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.