scorecardresearch
 

दिल्लीः 4 साल की मासूम की बेरहमी से हत्या, दुष्कर्म की आशंका

दिल्ली में एक 4 साल की मासूम की हत्या से सनसनी फैल गई. यहां एक खंडहर मकान से मासूम का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
खंडहर मकान से बरामद हुआ शव
खंडहर मकान से बरामद हुआ शव

Advertisement

दिल्ली में एक 4 साल की मासूम की हत्या से सनसनी फैल गई. यहां एक खंडहर मकान से मासूम का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला दिल्ली के लारेंस रोड इलाके का है. परिजनों के अनुसार, मृतक बच्ची रविवार की रात घर के बाहर खेल रही थी कि कुछ देर बाद बच्ची अचानक गायब हो गई. परिजनों ने पूरी रात बच्ची की तलाश की मगर बच्ची कहीं नहीं मिली.

इससे पहले कि परिजन पुलिस को इसकी सूचना दे पाते, बच्ची के लारेंस रोड इलाके में मृत पाए जाने की खबर मिली. बच्ची की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. शव देखकर पुलिस आशंका जता रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है.

Advertisement

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस सुराग की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताते चलें कि बीते 9 नवंबर को ही मासूम का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया था. किसी को क्या मालूम था कि यह उसके जन्मदिन का आखिरी जश्न होगा.

Advertisement
Advertisement