यूपी के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो नाबालिग समेत 4 लोगों को मोबाइल चोरी के आरोप में जमकर पीटा गया, फिर उसके बाद उनके प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाल दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
एक दैनिक अखबार के मुताबिक, गिरफ्त में आया मुख्य आरोपी रिज्जू समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता का भाई है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में रिज्जू की दूध की डेयरी है. हाल ही में रिज्जू का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. दरअसल 14 अक्टूबर के दिन रिज्जू ने जहीर बेग, गुलजार , फिमो और फिरोज को अपनी दुकान पर बुलाया.
रिज्जू को शक था कि इन चारों ने ही उसका मोबाइल चुराया है. रिज्जू ने अपने दो साथियों अकील और नदीम के साथ मिलकर चारों को पहले तो जमकर पीटा और फिर उनके प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाल दिया. घटना की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चारों को अस्पताल ले जाया गया.
जहीर और गुलजार को इलाज के लिए दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शरीर के अंदरूनी भाग में जख्मों की वजह से डॉक्टर्स को उनकी आंतों का ऑपरेशन कर उनके स्टूल-पासिंग ट्रैक्ट (मल निकास नली) को बाइपास करना पड़ा है. वहीं फिमो और फिरोज की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
एसपी राकेश पांडे ने इस बारे में कहा कि आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत लोनी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. घटना के मुख्य आरोपी रिज्जू और उसके एक साथी अकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में तीसरे आरोपी नदीम की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.