मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को कथित तौर पर उसके सीनियर छात्रों ने पेट्रोल डालकर जला दिया. घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस बारीकी से आरोपों की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र का नाम गोपाल पटेल (14 वर्ष) था. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र के माता-पिता नहीं थे और वह यहां अपने नाना-नानी के साथ रहता था. घटना के वक्त गोपाल का दोस्त लोकेश भी मौके पर मौजूद था. लोकेश ने ही गोपाल के परिजनों को मामले की सूचना दी थी. लोकेश की मानें तो गोपाल का स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्रों से किसी बात पर विवाद हो गया था.
कथित तौर पर झगड़े के बाद जब गोपाल गांव की नदी पर नहाने के लिए पहुंचा तो उसके दो सीनियर छात्रों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी छात्र पेट्रोल की बोतल साथ में लेकर आए थे. उन्होंने गोपाल के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. गोपाल को जलता देख स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए दौड़े. छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई.
मरने से पहले गोपाल उस पर पेट्रोल डालने वाले लड़के के बारे में केवल इतना ही बता सका कि वो काले रंग का था. पुलिस गोपाल के दोस्त लोकेश से भी पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोपाल अक्सर झूठ बोलता था और घटना वाले दिन उसने अपने घर से 200 रुपये चुराए थे. पुलिस की मानें तो गोपाल आग का करतब दिखाने के लिए पेट्रोल लेकर आया था और खुद ही हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.