झारखंड के रांची के चुटिया इलाके में छात्राओं का जनधन खाता खुलवाकर उसमे ठगी के पैसे का ट्रांजेक्शन किए जाने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब दिल्ली पुलिस लोगों से लाखों की ठगी के मामले की जांच के सिलसिले में रांची पहुंची. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों दिल्ली के लोगों से ऑनलाइन लाटरी के नाम पर लाखों की ठगी की गयी थी. इसके बाद में जब लोगों को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जांच के दौरान पैसों को रांची के पांच खातों में ट्रांसफर किये जाने की बात सामने आयी. सभी खाते जनधन योजना के तहत खुले थे.
खाता धारकों की छानबीन में संबंधित खाते रांची की छात्राओं के नाम निकले. छात्राओं को ट्रांसेक्शन के बारे में कुछ मालूम नहीं था. पुलिस जब छात्राओं के घर पहुंची, तो पता चला कि उनके खाते अमरजीत सोनी ने खुलवाए थे. इनका पासबुक और एटीएम दोनों रख लिए थे. इन खातों से 20 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन किया गया था.
पूछताछ के दौरान इनमें से एक छात्रा ने बताया कि दो साल पहले उसके अलावा अन्य पांच छात्राओं का जन-धन खाता खुलवाया गया था. छात्राओं को यह लालच दिया गया था कि उनके खाते में सरकार पैसे भेजेगी. झांसे में आकर छात्राओं ने खाता खुलवाया. इसका एटीएम और पासबुक अमरजीत ने ही ले लिया था. पुलिस पूछताछ कर रही है.