scorecardresearch
 

गुरुग्राम में फर्जी DCP गिरफ्तार, कांस्टेबल से भिड़ा तो खुल गई पोल

गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी डीसीपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. वो खुद को हरियाणा पुलिस का डीसीपी बताया करता था. वह आम लोगों पर धौंस जमाया करता था लेकिन अब वो जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

Advertisement
X
पकड़ा गया आरोपी प्रॉपर्टी का धंधा करता है (फोटो-हिमांशु मिश्रा)
पकड़ा गया आरोपी प्रॉपर्टी का धंधा करता है (फोटो-हिमांशु मिश्रा)

Advertisement

फर्जी अफसर बनने का खेल देश की राजधानी दिल्ली में धड़ल्ले से चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी डीसीपी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार शख्स पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है जबकि वो खुद को हरियाणा पुलिस में डीसीपी बताया करता था. फर्जी डीसीपी अपने फर्जीवाड़े से आम लोगों पर धौंस जमाया करता था लेकिन अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

मामला गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल का है जहां फर्जी डीसीपी एक पुलिस वाले के साथ मारपीट करके फंस गया. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुग्राम में एंबिएंस मॉल गया था. वहां पर कांस्टेबल मॉल के बाहर अपनी कार लेकर अपने रिश्तेदारों का इंतजार कर रहा था, उसी वक्त संदीप शर्मा (फर्जी डीसीपी) भी अपनी गाड़ी लेकर मॉल में पहुंच गया.

Advertisement

वहां पर गाड़ी हटाने को लेकर संदीप की कांस्टेबल के साथ कहा-सुनी हो गई. आरोप है कि संदीप ने खुद को हरियाणा पुलिस का डीसीपी बताते हुए कांस्टेबल को धमकाने लगा और फिर मारपीट भी शुरू कर दी.

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को शक हुआ कि कोई डीसीपी इस तरह से व्यवहार कैसे कर सकता है. दरअसल, कांस्टेबल को संदीप पर शक हो गया था क्योंकि खुद को जो शख्स डीसीपी बता रहा था उसके पास ना तो कोई सुरक्षा कर्मी था ना ही साथ में कोई स्टाफ. जिसके तुरंत बाद कांस्टेबल सीधे गुरुग्राम के फेज 3 थाने में पुलिस के पास पहुंच गया.

गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू की तो पता लगा कि संदीप, जो की एक बड़ी हाई प्रोफाइल सोसाइटी में रहता है, पेशे से  वो एक प्रॉपर्टी डीलर है. पुलिस के जांच में पता चला कि संदीप अपने इलाके में भी खुद को डीसीपी बता कर लोगों पर धौंस जमाता है. पुलिस को पता लगा कि इसने पहले भी एक बार सुरक्षा गार्ड की पिटाई भी कर दी थी.

पुलिस ने तुरंत संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस पता लगा रही है कि संदीप ने अब तक नकली डीसीपी बन कर कुल कितने लोगों को ठगा या डराया-धमकाया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement