दिल्ली पुलिस ने पतंजलि के एक वितरक के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह ने एक फर्जी ट्रेडिंग कंपनी बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था.
पुलिस को प्रदीप बत्रा नामक व्यापारी ने पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई थी कि जनकपुरी में उसकी दुकान एसडीएस एंटरप्राइजेज के साथ विजय अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी की है. उसने अपनी फर्म कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर पतंजलि के उत्पादों का आर्डर लिया था.
प्रदीप बत्रा ने ने पुलिस को बताया था कि आरोपी विजय अग्रवाल ने उसकी कंपनी के साथ करीब 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी.
डीसीपी (पश्चिम) विजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान गिरोह के एक सदस्य अंकित जैन को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों में सुरेन्दर, सुशील, रवि, कृष्णपाल, संजय कुमार और भारत भूषण शामिल हैं.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि रवि ने खुद को विजय अग्रवाल, जबकि सुशील ने खुद को विजय का बड़ा भाई अजय अग्रवाल बताया और बैंक खाते खोलकर एक फर्जी कंपनी शुरू की और इस काम के लिए फर्जी तरीके से पैन कार्ड और टिन नंबर भी हासिल कर लिए थे.