scorecardresearch
 

CBI कॉन्स्टेबल को ही लगा दिया चूना, खाते से उड़ाए 94 हजार रुपये

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के इस कॉस्टेबल ने वही गलती की थी, जो ज्यादातर लोग करते रहे हैं. उन्होंने अपने बैंक का विवरण पासवर्ड, ओटीपी आदि एक कथित कस्टमर केयर अधिकारी को बता दिया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

ऑनलाइन और फोन बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले तमाम लोगों को जालसाजी का शिकार बनाने वाले ठगों का हौसला काफी बढ़ गया है. हाल में ऐसे ठगों ने दिल्ली के एक सीबीआई कॉस्टेबल को ही 94 हजार का चूना लगा दिया है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के इस कॉस्टेबल ने वही गलती की थी, जो ज्यादातर लोग करते रहे हैं. उन्होंने अपने बैंक का विवरण पासवर्ड, ओटीपी आदि एक कथित कस्टमर केयर अधिकारी को बता दिया था.

पीड़ित का नाम लक्ष्मी नारायण है. वह सीबीआई के नई दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड स्थ‍ित ऑफिस में तैनात हैं. खुद काे एक बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने उनसे बैंक खाते का विवरण मांग लिया था. जब उन्हें ठगी का पता चला तो उन्होंने सबसे पहले इसकी जानकारी अपने ऑफिस को दी. उसके बाद उन्होंने दक्ष‍िण दिल्ली के साकेत थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक पीड़ित एक निजी बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर अपने खाते से लेन-देन करते थे. पिछले कुछ दिनों से उन्हें मोबाइल बैंकिंग करने में कुछ दिक्कत आ रही थी. इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत बैंक के कस्टमर केयर में की.

एफआईआर के अनुसार, 'जब उन्होंने कस्टमर केयर अधिकारी के नंबर पर फोन किया तो अधिकारी ने पहले तो इस पर चिंता जताई कि उनका ऐप नहीं चल रहा है, लेकिन फिर कहा कि मोबाइल बैंकिंग के लिए उनका केवाईसी अपडेट नहीं है. अधिकारी ने कहा कि इसी वजह से वह ऐप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. उन्होंने इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी को अपना पिन नंबर, सीवीवी और ओटीपी बता दिया.'

इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने देखा कि उनके खाते से 94,000 रुपये निकाल लिए गए हैं. यह देखकर उनके होश उड़ गए. उन्हें तत्काल तो समझ ही नहीं आया कि क्या करें, लेकिन फिर उन्होंने अपने ऑफिस के लोगों से इसके बारे में बात की.

(mailtoday.in से साभार)

Advertisement
Advertisement