scorecardresearch
 

फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों ने ISIS के संचार केंद्र को किया तबाह

इराक में ISIS पीछे हट रहा है. उसने सिंजर और रमादी जैसे शहरों में कब्जा खो दिया है. 2014 के शुरुआत में आईएस लड़ाकू विमानों ने सीरिया के रका पर कब्जा कर लिया था. इसे खिलाफत की राजधानी घोषित कर दिया था. जून, 2015 में मोसुल पर कब्जा कर लिया.

Advertisement
X
इराक में ISIS पीछे हट रहा है
इराक में ISIS पीछे हट रहा है

Advertisement

फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों ने उत्तरी इराक में मोसुल के पास इस्लामिक स्टेट के संचार केंद्र पर जमकर हमला किया है. रक्षा मंत्री ज्यां येव ली द्रां ने बताया कि बुधवार की रात मोसुल के पास ISIS के प्रमुख संचार केंद्र पर हमला किया गया है. सोमवार से अभी तक सात बार हमला हो चुका है.

उन्होंने बताया कि इराक में ISIS पीछे हट रहा है. उसने सिंजर और रमादी जैसे शहरों में कब्जा खो दिया है. 2014 के शुरुआत में आईएस लड़ाकू विमानों ने सीरिया के रका पर कब्जा कर लिया था. इसे खिलाफत की राजधानी घोषित कर दिया था. जून, 2015 में मोसुल पर कब्जा कर लिया.

बताते चलें कि गठबंधन सेना के हवाई हमलों की सहायता से इराकी सुरक्षा बलों ने रमादी शहर पर पिछले महीने के आखिर में वापस कब्जा कर लिया. इसे जिहादियों को लगा एक तगड़ा झटका माना गया. कुर्दिश बलों की मदद से नवंबर में सिंजर पर वापस नियंत्रण हासिल कर लिया गया.

Advertisement

गठबंधन सेना के हमले में तबाह हुआ ISIS
अगस्त, 2014 में गठबंधन सेना के हवाई हमले शुरू किए जाने के बाद से पेंटागन ने अनुमान लगाया है कि आईएस ने इराक में अपने कब्जे वाले करीब 40 फीसदी हिस्से और सीरिया में अपने दावे वाले 10 फीसदी को खो दिया है. लड़ाई लगातार जारी है.

रमादी हाथ जाने पर लड़ाकों को जलाया
इस्लामिक स्टेट दुनिया भर में कहर बरपाने के साथ ही अपने लड़ाकों के साथ क्रूरता कर रहा है. रमादी शहर में इराकी सुरक्षा बलों के हाथों हारे लड़ाकों को आईएसआईएस ने सरेआम जिंदा जला दिया था. रमादी शहर हाथ से जाने के बाद इस संगठन को तगड़ा झटका लगा है.

Advertisement
Advertisement