बिहार के हाजीपुर में हिंसक भीड़ के द्वारा मारपीट की दो घटनाएं सामने आई हैं. एक घटना में भीड़ ने लुटेरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी तो दूसरे में भीड़ ने चोरी के आरोप में पति-पत्नी को पीट दिया. हाजीपुर में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र लूटने पहुंचे दो लुटेरे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. गांववालों ने लुटेरों को पकड़ लिया और मौके पर ही पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. भीड़ ने लुटेरों की मोटरसाइकिल को तहस-नहस कर दिया.
मीरपुर पताड़ में बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर दोनों लुटेरे हथियार के साथ पहुंचे थे और कैश लूट की कोशिश की. शोर होने पर लुटेरे भागने लगे, लेकिन गांववालों ने दोनों को पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को कब्जे में लिया. अस्पताल में एक लुटेरे की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है.
वहीं दूसरी घटना में चोरी के आरोप में पति-पत्नी को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.सदर थाना क्षेत्र के हरौली में मंदिर में पूजा के दौरान शोर हुआ कि किसी महिला के गले की चेन चोरी हो गई. लोगों ने मंदिर में मौजूद एक महिला को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू दी. महिला के पति के पहुंचने के बाद लोगों ने दोनों पति-पत्नी की पिटाई की. घायल दंपति को पुलिस ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.