scorecardresearch
 

अनोखे अंदाज में लूट करता था ये गैंग

यूपी के चंदौली में क्राइम ब्रांच की टीम ने लूटेरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो एसटीएफ अफसर बनकर और नीली बत्ती लगी गाड़ियों में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने इस गैंग के आधा दर्जन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से नीली बत्ती लगी दो गाड़ियां, फर्जी आई कार्ड, असलहे और नकदी भी बरामद किया गया है.

Advertisement
X
चंदौली में लूटेरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश.
चंदौली में लूटेरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश.

यूपी के चंदौली में क्राइम ब्रांच की टीम ने लूटेरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो एसटीएफ अफसर बनकर और नीली बत्ती लगी गाड़ियों में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने इस गैंग के आधा दर्जन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से नीली बत्ती लगी दो गाड़ियां, फर्जी आई कार्ड, असलहे और नकदी भी बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इस गैंग ने पूर्वांचल के चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी सहित कई जिलो में दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है. लूट करने का इनका तरीका इतना शातिराना था कि एक बार तो पुलिस भी चक्कर खा गई थी. ये ज्यादातर उन व्यापारियों और कर्मचारियों को अपना निशाना बनाते थे, जो पैसों की वसूली करके वापस लौट रहे होते थे. वारदात से पहले उनकी रेकी जरूर करते थे.

एसपी चंदौली मुनिराज ने बताया कि यह गैंग एसटीएफ की वर्दी में नीली बत्ती लगाकर लूट करता था. इस गैंग ने पिछले महीने चंदौली के बबुरी इलाके में भी लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. इसमे सरकारी बस में सवार एक व्यापारी के मुनीम को उतारकर लूट करने के बाद फरार हो गए थे. पुलिस को तब से इनकी तलाश थी. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement