देसी चोरों की खबर तो आपको रोज मिलती है, लेकिन आज बताते हैं एक विदेशी चोर कंपनी के बारे में. फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ी इस बदमाश कंपनी की करतूत का जिसे भी पता चला वो हैरान रह गया. जी हां, चौंकिए मत. हजारों किमी दूर रोमानिया से कुछ लोग यहां आए तो घूमने के नाम पर, लेकिन खेल कोई दूसरा ही खेल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, सात मेंबर्स के इस विदेशी गैंग में चार महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस की मानें तो हफ्ते भर में इन्होंने तीन दुकानों पर हाथ साफ किया है. पूछताछ में कई और मामले सामने आने की उम्मीद भी है. 12 जुलाई को दिल्ली पहुंचे इन लोगों ने एक कार किराए पर ली थी, जिसे लेकर ये राजस्थान पहुंचे. वहां वारदात कर फरीदाबाद पहुंचे.
फरीदाबाद में दुकानों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि ये लोग झुंड बनाकर दुकान में घुसते थे. दुकानदार को बातों में लगाकर माल पर हाथ साफ करते थे. वारदात करके ये लोग फरार हो गए, लेकिन इनकी बदकिस्मती थी कि दुकानदार को इन पर शक हो गया. उसने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर इनकी चोरी पकड़ ली. पुलिस ने इस चोर गैंग की कार को पहचाना.
कार में लगे जीपीएस की मदद से इन्हें घेर लिया गया. अब ये थाने में अपने बेकसूर होने की दुहाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि हम लोग ताजमहल, गेट वे ऑफ इंडिया और मंदिर देखने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस हम पर सोने और पैसे की चोरी का आरोप लगा रही है. हमने कुछ नहीं चुराया है. पुलिस ने हमारी पिटाई भी की है.