वेस्ट बंगाल के 24-परगना जिले में 16 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में तीन दिन बाद रेप का केस दर्ज किया है. किशोरी 10वीं कक्षा की छात्रा थी. परिजनों और लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.
उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी शिब प्रसाद पात्रा ने सोमवार को कहा कि हमने 24 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ रेप का केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद केस दर्ज किया गया है.
उनका कहना है कि पीड़िता के परिजनों ने पहले दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत में शारीरिक शोषण की बात नहीं की थी, इसलिए रेप का केस दर्ज नहीं किया गया. पीड़िता 20 नवंबर को अपने ट्यूशन से घर आते वक्त लापता हो गई थी.
इसके बाद उसका अर्धनग्न शव रात में जल निकाय के पास पाया गया. इस घटना ने राजनीतिक रूप ले लिया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता ने विपक्ष पर 'रेप पर राजनीति' करने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने प्रशासन पर दोषी को बचाने का आरोप लगाया.