scorecardresearch
 

योगी की पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता के साथ नहीं किया इंसाफ, तो कर ली आत्महत्या

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृहनगर इलाहाबाद में गैंगरेप की शिकार एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस से इंसाफ न मिलता देख पीड़िता ने यह खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement
X
पुलिस के रवैये से आहत होकर पीड़िता ने खुदकुशी कर ली
पुलिस के रवैये से आहत होकर पीड़िता ने खुदकुशी कर ली

Advertisement

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृहनगर इलाहाबाद में गैंगरेप की शिकार एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. आरोप है कि पीड़िता पुलिस के रवैये से बेहद दुखी थी और इंसाफ न मिलता देख उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

मामला इलाहाबाद शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर फूलपुर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को धमका रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया था. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित परिवार पर ही समझौते का दबाव बना रही थी.

लापरवाही की इंतेहा देखिए, गैंगरेप पीड़िता के खुदकुशी करने के बाद अब जाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं.

Advertisement

क्या था मामला

फूलपुर थाना क्षेत्र निवासी रामप्रसाद घर पर ही चाय-समोसे की दुकान चलाते हैं. उनकी दुकान के सामने ही मोबाइल की एक दुकान है. बीते सोमवार गांव के ही चार लोगों ने रामप्रसाद की बड़ी बेटी (14) को उस वक्त अगवा कर लिया, जब वह घर के बाहर सो रही थी. घर के सामने उसी मोबाइल की उसी दुकान में उसके साथ गैंगरेप किया गया.

पुलिस ने कराया पीड़िता को आजाद

बेटी की चीख-पुकार सुनकर रामप्रसाद की आंख खुली. उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और पीड़िता को उनके चंगुल से आजाद कराया. एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार आरोपी ही पीड़ित परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था.

पीड़िता ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या

परिवार की मानें तो पुलिस भी आरोपियों का साथ देते हुए उनपर समझौते के लिए दबाव बना रही थी. परिवार पर ढाए जा रहे जुल्म पीड़िता से सहन नहीं हुए और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

 

Advertisement
Advertisement