यूपी के बदायूं कांड की तरह ओडिशा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या करके पेड़ से शव लटका दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दो लोग हिरासत में हैं.
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को बौद्ध जिले में एक 15 वर्षीय दलित लड़की का शव पेड़ से लटका पाया गया. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली इस लड़की के शव पर जख्म के कई निशान थे. गैंगरेप के बाद सुबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. घटना को खुदकुशी दिखाने का प्रयास किया.
पीड़िता की मां के मुताबिक, उसकी बेटी के साथ गैंगरेप करने के बाद दरिंदगी की गई है. वह मंगलवार को घर से निकली थी. उसके बाद से उसकी तलाश की जा रही है. पेड़ पर उसका शव लटकता हुआ दिखा. शव जमीन छू रहा था. इससे खुदकुशी की आशंका खारिज होती है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसके बाद ही मामले का असली खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.