मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलती बस में एक महिला की इज्जत तार-तार कर दी गई. भोपाल से पुल बोगदा जाने के लिए एक मिनी बस में बैठी एक महिला के साथ चलती बस में गैंगरेप हुआ. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है.
पुलिस अधीक्षक अशुंमान सिंह ने बताया कि एक अधेड़ महिला ने बुधवार रात 11 बजे मिनी बस पकड़ी थी. उस समय वह बस में अकेली यात्री थी. बस में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग मौजूद थे. उसी समय महिला के साथ गैंगरेप हुआ. मुख्य आरोपी की पहचान पंडित के रूप में हुई है
पीड़िता के मुताबिक, उसको पुल बोगदा उतरना था, लेकिन बस वहां नहीं रुकी. ड्राइवर उसे मैदा मिल इलाके में ले गया. वहां भी उसके साथ गैंगरेप किया गया. इस घिनौनी वारदात को ड्राइवर सहित पंडित और उसके दो साथियों ने अंजाम दिया. बदहवास महिला ने किसी तरह थाने पहुंचकर अपनी यथास्थिति बताई.
पुलिस के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर पंडित और बस ड्राइवर सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है. उसकी पहचान कर ली गई है. उसको भी यथाशिघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.