scorecardresearch
 

गैंगरेप का मामला निकला हनीट्रैप, फ्रीडम 251 मोबाइल कंपनी का मालिक गिरफ्तार

251 रुपये में मोबाइल फोन लांच कर तहलका मचा देने वाली कंपनी के मालिक मोहित गोयल को गैंगरेप के आरोपियों से पैसे वसूलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
हनीट्रैप में फंसा आरोपियों से कर रहे थे वसूली
हनीट्रैप में फंसा आरोपियों से कर रहे थे वसूली

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल हनीट्रैप रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गैंगरेप के एक मामले को पैसे लेकर रफा-दफा करने के मामले का खुलासा किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि 251 रुपये में मोबाइल फोन लांच कर तहलका मचा देने वाली कंपनी के मालिक मोहित गोयल को गैंगरेप के आरोपियों से पैसे वसूलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने रविवार को राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में स्थित एक शॉपिंग मॉल में गैंगरेप की शिकायत करने वाली महिला, मोहित गोयल और उनके एक अन्य साथी विकास मित्तल को आरोपियों से 25 लाख रुपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

परिवार वालों ने कर दी कथित पीड़िता की धुनाई

शॉपिंग मॉल में गैंगरेप के आरोपियों से मामले को रफा-दफा करने के नाम पर पैसे वसूलते हुए महिला सहित तीनों CCTV में कैद में भी कैद हुए हैं.

Advertisement

जैसे ही पुलिस वसूली कर रही कथित गैंगरेप पीड़िता को लेकर शॉपिंग मॉल से बाहर निकलने लगी, गु्स्साए आरोपियों के घरवालों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. यहां तक कि पुलिस को घरवालों के हाथों कथित गैंगरेप पीड़िता को छुड़ाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

धनपतियों को हनीट्रैप में फंसा करते हैं वसूली

पुलिस ने आशंका जताई है कि मोहित गोयल अपने अन्य साथियों के साथ यह हाई प्रोफाइल हनीट्रैप रैकेट चलाता है. रैकेट की महिला सदस्य अमीर कारोबारियों को फंसाती है फिर केस वापस लेने के नाम पर आरोपियों से करोड़ों रुपये वसूले जाते हैं.

घरवालों ने महिला और उसके साथियों से मोबाइल पर पैसे के लेन-देन को लेकर हुई पूरी बातचीत की कॉल रिकॉर्ड भी पुलिस को सौंपी है. पुलिस ने शॉपिंग मॉल में लगे CCTV के फुटेज , 25 लाख की रकम और कई अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और महिला से पूछताछ जारी है.

गैंगरेप आरोपियों से वसूले जा चुके हैं 1.1 करोड़ रुपये

वहीं गैंगरेप के आरोपियों के परिवार वालों का कहना है कि कथित पीड़िता अपने साथियों के साथ पैसे की उगाही के लिए उन पर लगातार दबाव बना रही थी. पीड़िता और उसके साथियों ने आरोपी परिवार के सामने पहले 10 करोड़ रुपये की डिमांड रखी.

Advertisement

मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी परिवार गैंगरेप की शिकायत करने वाली महिला को 2.5 करोड़ रुपये देने को तैयार हो गया. पुलिस के मुताबिक, गैंगरेप की शिकायत करने वाली महिला ने अब तक आरोपी परिवार से 1.1 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है.

परिवार वालों के मुताबिक शिकायत करने वाली महिला कुछ महीने पहले आरोपियों के संपर्क में आई और उसने बताया की वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है. जिसके बाद एक इवेंट के सिलसिले में महिला पांचों आरोपियों के साथ राजस्थान के भिवाड़ी गई, जहां वे एक होटल में ठहरे .

अगले ही दिन महिला ने पांचों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करा दिया. केस दर्ज कराने के कुछ ही समय बाद महिला और उसके साथियों ने आरोपियों के परिवार वालो से संपर्क किया. उन्होंने आरोपियों के परिवार वालों से पैसे लेकर केस वापस लेने की बात कही.

इस तरह फंसे हनीट्रैप रैकेट के मास्टरमाइंड

परिवार वाले केस रफा-दफा करने के लिए उन्हें पैसे देने को राजी हो गए. लेकिन पहली पेशगी लेने के बाद जब डिमांड और बढ़ने लगी तो परिवार वालों को इन पर शक हुआ. फिर आरोपियों के परिवार वालों ने नेताजी सुभाष प्लेस पुलिस से इसका शिकायत की.

पुलिस ने बताया कि रविवार को वह अपने साथियों के साथ गैंगरेप आरोपी से 30 लाख रुपये की वसूली करने नेताजी सुभाष प्लेस के इस शॉपिंग मॉल में आई हुई थी. पुलिस ने तीनों को आरोपी के हाथों 25 लाख की रकम लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस का मानना है कि पूरा मामला हाई प्रोफाइल हनीट्रैप रैकेट का हो सकता है, जिसमें पहले बड़े-बड़े कारोबारियों को फंसाया जाता है, फिर मोटी रकम वसूली जाती है. पुलिस का कहना है कि तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी और केस की परतें जैसे-जैसे खुलेंगी, इसमें कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement